आज कोटा संभाग से पांच हजार समाज बंधू परिवार जन का मध्यप्रदेश के पचोर में मेड़तवाल समाज के अंतराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन का होगा आगाज

 
--------------
 कोटा संभाग से लगभग पांच हजार से ऊपर समाज बंधू होंगे शामिल
 
आज पचोर नगर परिषद अध्यक्ष राष्ट्रिय संयोजक विकास करोडिया एवं अन्य समाज बंधू की उपस्थिति में खैराबाद धाम में माँ फलोदी को परिचय सम्मेलन का आमंत्रण पत्र एवं परिचय स्मारिका कॉपी अर्पित कर समाज बंधुओ को भव्य परिचय सम्मेलन में  शामिल होने  का आगाज किया.आई टी सेल प्रमुख एवं श्री मेड़तवाल दर्पण परिवार के मुख्य सचिव डॉ.नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आगामी 13 एवं 14 जनवरी शनिवार रविवार को नववर्ष का पहला  मेड़तवाल समाज का अन्तराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन उत्सव वाटिका पचोर के भव्य प्रांगड़ में  मुख्य प्रबंधक मोहन प्रसाद गुप्ता एवं संयोजक विकास करोडिया एवं मेड़तवाल दर्पण परिवार टीम के नेतृत्व में मुख्य संरक्षक केदार काका ,डी सी करोडिया ,दिनेश जमींदार वरिष्ठ पत्रकार ,महेश मेड़तवाल,संजय खजांची  की  गरिमामयी उपस्थिति में परिचय दर्पण स्मारिका प्रिंट कॉपी का विमोचन लगभग बीस हजार बंधुओ की मौजूदगी में किया जायेगा .मोहन गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम में शामिल समस्त प्रतिभागियों को प्रति परिवार दर्पण परिवार की परिचय स्मारिका प्रिंट कॉपी निशुल्क दी जाएगी .कार्यक्रम संचालन अंतराष्ट्रीय कोच स्पीकर  डॉ. नयन प्रकाश प्रीति गाँधी करेंगे.इस दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय परिचय सम्मेलन पचोर  में लगभग बीस हजार समाज बंधुओ के शामिल होने की संभावना बताई जा रही है . समस्त गांव कस्बो मेट्रो सिटीज देश विदेश से प्रतिभागी भाग लेने आ  रहे है .नयन गाँधी ने बताया की कोटा संभाग में समाज की सभी पंचायतो कोटा शहर ,रामगंजमंडी ,खैराबाद धाम ,भवानीमंडी,सुनेल ,सुकेत ,झालावाड़ ,पाटन ,बकानी ,अकलेरा ,मोड़क ,रटलाई ,घाटोली ,भालता ,मनोहरथाना ,पनवाड़ आदि से बढ़चढ़कर शत प्रतिशत प्रविष्टिया आई है ,आकड़ो के अनुसार  संभाग से पांच हजार से ऊपर समाज बंधू के शामिल होने का उत्साह नजर आ रहा है .पुरे देश विदेश से बालक बालिकाओ ने बढ़चढ़कर एंट्रीज दी है अब नव वर्ष के आगाज में समाज  का पहला परिचय सम्मेलन आयोजन  होगा.

रिपोर्टर

  • Aishwarya Sinha
    Aishwarya Sinha

    The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News

    Aishwarya Sinha

संबंधित पोस्ट