-ऊषा केबल ने सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल को मार्केट मे उतारा
भारत की आइएसआई और बीआईएस प्रमाणित कम्पनी ऊषा केबल इंडस्ट्रीज के ब्राण्ड ऊषा केबल ने अपने कई सालों की रिसर्च और डिफेन्स की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल को मार्केट में उतारा।
कम्पनी निदेशक अमन गुप्ता ने कहा की सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल पर कई सालों से काम चल रहा था जिसकी भारत में डिफेंस को एल ए सी जैसी जगहों पर जहॉं टेम्परेचर माइनस 40 डिग्री के ऊपर चला जाता है वहॉं इसकी खास जरूरत थी।
जहॉं नॉर्मल केबल माइनस 20 से 25 डिग्री सेल्सियस पर आते आते केबल टुटने जैसी समस्याओं का सामनाा करना पड़ता था जो एक बड़ी समस्या थी उसका समाधान कम्पनी ने सिलिकॉन रबराइस पीबीसी केबल के द्वारा कर दिया है।
उन्होने कहा की यह केबल हमारी अपनी फैक्ट्री में ही बनाई गई है, जिसमे अच्छी क्वालिटी मैटीरियल्स का प्रयोग किया गया हैै जिसकी वजह से यह केबल माइनस 40 डिग्री में भी काम करेगा और इसे नॉर्मल स्थानो पर भी उपयोग में लाया जा सकता है।
रिपोर्टर
Dr. Rajesh Kumar
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
रिपोर्टर
The Reporter specializes in covering a news beat, produces daily news for Aaple Rajya News
Dr. Rajesh Kumar